हरिद्वार में बच्चा चोर गैंग, खंड विकास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज





योगेश शर्मा
हरिद्वार में बच्चा चोर गैंग की अफवाह फैलाने वाले खंड विकास अधिकारी मेहराज अहमद के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। नारसन चौकी के कांस्टेबल सौबन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने खंड विकास अधिकारी मेहराज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है। बताते चले कि बीते दिनों खंड विकास अधिकारी ने पत्र जारी किया कि क्षेत्र में बच्चा चोर गैंग सक्रिय है। जिसके चलते सभी को सावधान रहने की जरूरत है। इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार के सभी अभिभावक सकते में आ गए। सरकारी अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के बाद सभी ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया। स्कूल लाने और ले जाने में भी घबराहट होने लगी। हरिद्वार पुलिस ने इस प्रकरण के बाद कड़ा कदम उठाया। हरिद्वार पुलिस अब अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटने की तैयारी कर रही है। किसी प्रकार की कोई झूठी बात को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जायेगा तो मुकदमा दर्ज होगा। हरिद्वार पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तैनात है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *