नवीन चौहान.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में अपनी जीत के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया है। छत्तसीगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। इसी तरह तेलंगाना की 119 सीटों में से 55 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि तीनों ही राज्यों में उनकी सरकार बहुमत के साथ बनेगी।