अजय चौहान.
उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। इस बार हलचल नैनीताल लोकसभा सीट को लेकर हो रही है। दरअसल इस पर पर पूर्व सांसद और मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के परिवार से दावेदारी के सुर उठे हैं। परिवार के लोगों ने दावेदारी करते हुए कहा कि इस सीट से एनडी तिवारी सांसद रहे हैं, इसीलिए इस सीट पर परिवार के ही किसी व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर नैनीताल लोकसभा सीट पर एनडी तिवारी के रिश्तेदार और कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भी इस सीट पर दावेदारी कर कांग्रेस में हलचल मचा दी है। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वह नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का फैसला ही उनके लिए मान्य होगा।
पदमपुरी जिला नैनीताल निवासी दुर्गा दत्त एनडी तिवारी के सगे रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस सीट से उनके ही परिवार के किसी व्यक्ति को टिकट देना चाहिए ताकि एनडी तिवारी ने जनता के लिए जो सपने देखे थे वो पूरे हो सकें।
वहीं दूसरी ओर राजनीति के विशेषज्ञों का का कहना है कि नैनीताल लोकसभा सीट पर दीपक बल्यूटिया की राह आसान नहीं है। कांग्रेस के बड़े दलित नेता और कई अन्य बड़े नेता भी इस सीट से चुनाव लड़ने की मंशा जता चुके हैं। अब देखना यही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में संगठन इस सीट पर किसे टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित करती है।
- जेल से फरार शूटर पकंज की मदद करने वाले भाई को पुलिस ने पकड़ा
- हरिद्वार से भ्रमण के लिए रवाना हुई पवित्र छड़ी यात्रा
- अंडरवर्ड डॉन पीपी को जूना अखाड़े से किया बाहर
- सड़क पर उतरे SSP अजय सिंह, अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई
- पीसीएस अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा