देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2380 केस मिले




नवीन चौहान.
भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए केस सामने आए हैं। जिस तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं उसके चलते चौथी लहर आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1231 मरीज रिकवर हुए हैं। जबकि कोरोना से 56 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को 1247 केस सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 2067 मामले दर्ज किए गए थे।

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए मामले बढ़कर एक दिन में 2380 पर पहुंच गए हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

उत्तराखंड में भी कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की गई है। चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारी अधिक सजग हो गए हैं। सरकार ने निर्देश दिये हैं कि कोविड नियमों का पालन कराया जाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *