नवीन चौहान.
कोरोना के चौथी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। प्रदेश सरकार हालांकि हर संभव प्रयास कर रही है कि समय रहते कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा लिए जाएं।
ऐसे में एक बार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना हमारे राज्य के दरवाजे पर दस्तक देने लगी है, यह समय उत्तराखंड में चारधाम यात्रा व पर्यटन का है।
उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर मास्क को अपने पहनावे का हिस्सा बनाएं। प्रत्येक स्तर पर हम अपेक्षित सावधानी बरतें। कोरोना की चौथी लहर को राज्य में फैलने नहीं देना है। सरकार और नागरिक संगठन मिलकर इस अभियान को परवान चढ़ाएं।