Crime News: बंधक बनाकर डकैती डालने वाले गिरोह का खुलासा, 7 बदमाश गिरफ्तार




नवीन चौहान.
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने घरों में बंधक बनाकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस टीम ने लूटा गया माल भी बरामद किया है। घटना में इस्तेमाल किये गए तीन तमंचे और चाकू भी पुलिस ने बरामद किये हैं। इस गैंग ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक 20 दिसंबर को रात करीब 1 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि हनुमान नगर कालौनी अलीगंज रोड़ टाण्डा उज्जैन काशीपुर में कुछ बदमाश घर में घुस गये है और घरवालों के साथ मारपीट, हाथ पैर बांध कर जान से मारने की धमकी देकर सोने चांदी और कैश लूट कर ले गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन, रात्रि अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचें, तब तक संदिग्ध बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा पूछताछ करते हुए 50-60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। पुराने बदमाशों के रिकार्ड खंगाले गये। मुखबिर तंत्र को मजूबत किया गया। घटना का खुलासा होने पर एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बाहरी लोग लगातार इस क्षेत्र में आ रहे हैं, जिनकी गातिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज जोशी एंव सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया, दीपक जोशी ने अपनी पुलिस टीम के साथ शुगर फैक्ट्री के खाली मैदान से 7 संदिग्ध अभियुक्तों को अवैध अस्लाह कारतूसों के साथ डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक मनोज जोशी की फरद बरामदगी के आधार पर एफआईआर नम्बर 535/2023 धारा 398/412 भादवि 3/4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले आठ-दस दिनों में उन्होंने हनुमान कालौनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती डाली है। अभियुक्त गणों की निशादेही पर हनुमान कालौनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती का माल बरामद किया गया। अभियुक्त विनोद उर्फ विकास थाना मुढापाण्डे का एच०एस० है। अन्य अभियुक्तों का भी पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विनोद उर्फ विकास पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सेजनी थाना चंदौसी जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश), नरेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी थाना कॉठ मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), राशिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई उ0सि0 नगर, शमशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर, अजय सेन पुत्र कुंवर सेन निवासी ग्राम खरमासा कालौनी कुण्डेश्वरी काशीपुर, देवेन्द्र पुत्र राजा राम निवासी ग्राम लालपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश), नितिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम गढी गंज प्रतापपुर थाना काशीपुर हैं।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण

1- अभियुक्त विनोद उर्फ विकास (हिस्ट्रीशीटर थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद)
1- एफआईआर नम्बर 187/2008 धारा 307 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 189/2008 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
3- एफआईआर नम्बर 356/2011 धारा 457/380 भादवि
4- एफआईआर नम्बर 629/2010 धारा 398/402 भादविएफ
5- एफआईआर नम्बर 431/2010 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
6- एफआईआर नम्बर 376/2012 धारा 395/397/412 भादवि
7- एफआईआर नम्बर 25/2013 धारा 307 भादवि
8- एफआईआर नम्बर 26/2013 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
9- एफआईआर नम्बर 70/2013 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम
10- एफआईआर नम्बर 551/2013 धारा 307 भादवि
11- एफआईआर नम्बर 57/2015 धारा 4/25 शस्त्र अधिनिमय
12- एफआईआर नम्बर 368/2012 धारा 394/411 भादवि
13- एफआईआर नम्बर 171/2022 धारा 380/457 / 411 भादवि थाना आईटीआई
14- एफआईआर नम्बर 324 / 2023 धारा 307/452/504 भादवि थाना बनियाठेर सम्भल उत्तर प्रदेश

2- अभियुक्त नितिन पुत्र राकेश निवासी गढ़ीगंज प्रतापपुर थाना काशीपुर
01- एफआईआर नम्बर 108 / 2020 धारा 379/411 भादवि थाना कुण्डा
02- एफआईआर नम्बर 109 /2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना कुण्डा उधमसिंहनगर
03- एफआईआर नम्बर 152/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि० थाना कुण्डा

3- अभियुक्त शमशेर उर्फ शेरा
01- एफआईआर नम्बर 27 / 2012 धारा 302 भादवि थाना काशीपुर

बरामदगी का विवरण थाना काशीपुर
1- पीली धातू के दो डिजायनदार कड़े
2- 3- पीली धातू की एक लेडिज अंगुठी पीली धातू के पाँच अदद पेंडेल
4- पीली धातू के एक अंगुठी
5- पीली धातू का एक झुमका
6- पीली धातू की एक छोटी डिजायनदार नथ
7- पीली धातू की दो नोज पिन
8- पीली धातू का एक मांग टीका
9- पीली धातू का एक कुण्डल
10- पीली धातू का एक टूटा कुण्डल
11- पीली धातू की एक छोटी चेन 12- पीली धातू का एक अर्ध चन्द्राकार पेंडल के टूटे टुकड़े
13- पीली धातू के पांच टुकड़े
14- सफेद धातू की 06 पॉयल
15- सफेद धातू के 06 बिछुवें
16- सफेद धातू के दो हाथ के धागुल
17- घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल

बरामदगी का विवरण थाना मुढापाण्डे जिला मुरादाबाद
1- पीली धातू का एक पैड़ल वाला मंगल सूत्र
2- सफेद धातू की दो पुरानी चैन पटटी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *