गीता प्रतियोगिता में डीएवी की आरूषि को नृत्य कला में सृष्टि को सम्मान, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान। अध्यात्म चेतना संघ की ओर से हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया। गीता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आरूषि चौधरी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि द्वितीय स्थान पर डीपीएस की कु. इमामा तथा तृतीय पुरुस्कार डीपीएस की छात्रा स्वयंप्रभा दीक्षित को दिया गया। इनके अलावा 20 छात्र-छात्राओं को सान्त्वना पुरुस्कार देकर उनको संस्कार एवं संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा के लिए प्रोत्साहित किया गया। जबकि नृत्य कला के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली पत्रकार मुदित अग्रवाल की बेटी कु सृष्टि अग्रवाल को हरिद्वार गौरव सम्मान से नवाजा गया।IMG_20171224_171256

भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित आचार्य करुणेश मिश्र द्वारा आठ वर्ष पूर्व स्थापित संस्था अध्यात्म चेतना संघ की स्थापना की गई। संघ परिवार की ओर से विराट गीता महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भजन गायक अनूप जलोटा को आमंत्रित किया गया। प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने श्रीकृष्ण के उपदेशों पर आधारित नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से आत्मा एवं परमात्मा को प्रतिबिम्बित करने वाली सुमधुर प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों को अध्यात्म का वास्तविक दर्शन कराया गया। आचार्य करुणेश मिश्र ने बताया कि समाज में अध्यात्म का संचार कर संस्कार एवं संस्कृति के संवर्द्धन के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम करते हैं और इस वर्ष भी उन्होंने गत 24 अक्टूबर को 14 विद्यालयों के साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राओं से गीता प्रतियोगिता करायी। गीता रत्न’ पुरुस्कार आयुर्वेद के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शोध करने के लिए पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को दिया गया। साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए साहित्यIMG_20171224_151230 अकादमी अवार्ड डॉ. निरंजन मिश्र को तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए पांच हरिद्वार गौरव सम्मान दिए गए। प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने के लिए प्रो. सुनील बत्रा को हरिद्वार गौरव से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. योगेन्द्रनाथ शर्मा अरुण, चिकित्सा के क्षेत्र में वैद्य सोमदत्त शर्मा, साहित्य सेवा में प्रख्यात शायर अफजल मंगलौरी, ललितकला के क्षेत्र में कु. सृष्टि अग्रवाल तथा समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए रामशरण चावला को हरिद्वार गौरव से सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीयूषकांत दीक्षित ने आचार्य करुणेश मिश्र को साधुवाद दिया। प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने भारतीय संस्कृति के लिए विशिष्ट योगदान देने वालों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि वे गीता का उर्दू अनुवाद भी प्रस्तुत कर रहे हैं जो दो माह में प्रकाशित हो जायेगा। पुरुस्कार चयन समिति के चेयरमैन प्रो. पी.एस. चौहान तथा प्रतियोगिता 25594355_1626407867397504_3682416874125283827_nप्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनीलकुमार बत्रा ने सम्मान पाने वालों की घोषणा करते हुए कहा कि इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारम्भ कराया तथा आयोजकों ने पुष्प मालिकाओं से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी एच.के. वाधवा ने तथा संचालन डॉ. नरेशमोहन शर्मा ने किया। संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र ने अतिथियों का अभिनन्दन तथा महामंत्री योगाचार्य विशाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट, विधायक आदेश चौहान, स्वामी केशवानन्द, म.मं. डॉ. श्यामसुन्दर दास शास्त्री, हरेन्द्र गर्ग, मनमोहन जैन, सतीश जैन, जगदीश लाल पाहवा, देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. एस. चौहान, डॉ. संतोष चौहान, इन्द्र प्रकाश अग्रवाल, नीरु जैन, ज्योत्सना, नरेन्द्र मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश भट्ट, स्वामी दर्शन शास्त्री, डॉ. हरिगोपाल शास्त्री, डॉ. अजय कौशिक, ओमप्रकाश बंसल, स्वामी दर्शन भारती तथा गौतम फार्म के स्वामी नितिन गौतम की गरिमामयी उपस्थित के साथ ही हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *