डीआईजी/एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक




नवीन चौहान
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर DIG/SSP हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस विभाग में उनकी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा गया।

मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले डॉ योगेन्द्र सिंह रावत दिनांक 14/11/1997 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पुलिस विभाग का हिस्सा बने।

अपने कार्य की अच्छी समझ रखने एवं विभाग को अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले डाॅ रावत को 16 सालों की बेहतर सेवा उपरांत दिनांक 31/01/2013 को आईपीएस कॉडर मिला।

वर्तमान में वह जनपद हरिद्वार में SSP के पद पर रहते हुए पदोन्नति उपरांत दिनांक 14/10/2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर सुशोभित/प्रोन्नत हुए।

मृदुभाषी व अपने कार्यों के प्रति दृढ़संकल्पित डाॅ रावत को पूर्व में भी राष्ट्रपति गैलेन्ट्री पुलिस पदक प्राप्त हो चुका है।

आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सराहनीय कार्यों के लिए “राष्ट्रपति पुलिस पदक” प्रदान किए जाने पर हरिद्वार पुलिस एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *