जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने थानाध्यक्ष नरेश राठौर से की मुलाकात और कानून व्यवस्था को लेकर की बात





योगेश शर्मा
हरिद्वार के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कनखल थाने के नव नियुक्त थानाध्यक्ष नरेश राठौर का बुके देकर स्वागत किया और क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया तथा रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी तरीके से कराने की बात की। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर रखना तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने थाना अध्यक्ष नरेश राठौर को बातचीत के दौरान बताया कि सर्दी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा बढ़ जाता है। जिसके चलते चोरी और लूटपाट की घटनाओं में इजाफा होता है। इसके अलावा नशा करने वाले युवक भी ग्रामीणों का सामान चोरी कर लेते है। जिसके चलते छिटपुट चोरी की वारदात होती है। ग्रामीणों की छोटी चोरियां होने से उनको आर्थिक और मानसिक क्षति होती है। जिसको रोकथाम के लिए रात्रि गश्त और चेकिंग प्रभावी तरीके​ से की जाए तो बदमाशों में पुलिस का भय बना रहता है। उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह नशे की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठा रहे है। ऐसे में एसएसपी अजय सिंह के इस अभियान को सफल बनाने में उनकी तरफ से हरसंभव सहयोग किया जायेगा। युवाओं को नशे की लत से दूर करना होगा। वही ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड पर भी नजर बनाकर रखनी होगी। ताकि सर्दियों में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं को रोका जा सके। अमित चौहान ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार पीड़ितों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करते है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता उनके कार्य की सराहना करती है। जनता का विश्वास पुलिस पर कायम हुआ है।स्वागत करने के दौरान भाजपा नेता श्रवण चौहान व विवेक चौहान भी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *