डीएम दीपक रावत को देखकर भाग खड़े हुए क्रेशर संचालक




नवीन चौहान
डीएम दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मंगलवार को स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की। दोनों अफसरों को देखते ही स्टोल क्रेशरों पर भगदड़ मच गई। क्रेशर संचालक भाग खड़े हुए। जिसके बाद डीएम दीपक रावत ने कई स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया है।
डीएम दीपक रावत को क्षेत्र से अवैध खनन और राजस्व के चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम दीपक रावत तथा एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। क्रेशरों में अवैध खनन सामग्री भरी पड़ी थी। जबकि संचालक फॅरार हो गए। जिलाधिकारी ने अलटायिका स्टोन क्र्रेसर, रामरहीम स्टोन क्रेसर,दुर्गा स्टोंन क्रेसर, गंगोत्री स्टोंन क्रेसर, कुबेर स्टोन के्रसर,मंगलम स्टोन क्रेसर, का निरीक्षण किया। इन सभी स्टोन क्रेसरों में खामिया पाये जाने के कारण इनको सीज कर दिया गया तथा ई रवन्ना आई.डी ब्लाक कर दी गयी। उक्त संयुक्त टीम में एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र नंेगी, एसडीएम सदर कुसुम चौहान, डिप्टी डेरेक्टर खनन दिनेश कुमार,तहसीलदार भगवानपुर आशीष कुमार तथा राजस्व विभाग की लेखपाल की टीम उपस्थित थी। सभी क्रेशर बुग्गावाला क्षेत्र के है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *