डीएम सी रविशंकर के निर्देश अब खुदाई करने पर होगी कार्रवाई, सभी विकास कार्य 10 जनवरी तक होंगे पूरे




नवीन चौहान

हरिद्वार में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने का समय 10 जनवरी नियत करते हुए आगे किसी प्रकार की खुदाई न करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुम्भ को देखते हुए आगे खोदने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं होता है, तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि अब खुदाई से संबंधित कार्य नहीं है, जो कार्य बचे हैं, वे 20 दिन के अन्दर पूरे कर लिए जाएंगे। अमृत योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि ज्वालापुर जोन में 60 प्रतिशत, मध्य हरिद्वार में 30 प्रतिशत कार्य हो गया है, जो 10 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे।
नेचुरल गैस के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य रोड के जो कार्य हैं, वे पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन तीन जगह-सूखी नदी, गुरूकुल कांगड़ी विवि के पास आदि पर पीडब्ल्यूडी तथा पर्यटन से संस्तुति प्राप्त न होने की वजह से कार्य रूका हुआ है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी का कार्य शत-प्रतिशत, 11केवी का कार्य 97 प्रतिशत, एलटी का कार्य 95 प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियोें को निर्देश दिये कि वे गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये कहां कितना काम हो गया है, कितना बाकी है तथा कितने समय में पूरा हो जायेगा, इसकी पूरी रिर्पोट प्रस्तुत करें।बैठक में लोक निर्माण, जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, यूपीसीएल, नेचुरल गैस, नेशनल हाईवे अथाॅरिटी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *