जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बैंकों को सरकारी योजनाओं का लक्ष्य पूर्ति करने को दिए निर्देश




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आर सेठी की बैठक लेते हुए स्वरोजगार के लिए बैंकों को प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति के संबंध में, बीपीएल, एसईसीसी, स्वंय सहायता समूह के प्रतिभागियों के वर्ष 2020-21 खर्चे की प्रतिपूर्ति, आर सेटी के भवन निर्माण आदि के लक्ष्य को पूरे करने को निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पंजाब नैशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला स्तरीय सलाहकार समिति के कार्यकमों की समीक्षा की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस दिशा में आर सेटी की प्रगति एंव कार्य प्रणाली में सुधार के लिए वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही की प्रगति की समीक्षा में निदेशक ने आर सेटी द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, वर्ष 2020-21 के वार्षिक कैलेण्डर पर चर्चा, स्वरोजगार के लिए बैंकों केा प्र्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति के सम्बन्ध में, बीपीएल/एसईसीसी/स्वंय सहायता समूह के प्रतिभागियों के वर्ष 2020-21 खर्चे की प्रतिपूर्ति, आर सेटी के भवन निर्माण विषय की जानकारी जिलाधिकारी को दी।
जिलाधिकारी ने बैठक में आरसेटी के निदेशक राजन भारद्वाज, लीड बैंक अधिकारी संजय संत आदि को निर्देश दिए कि आर सेटी से जुड़ी प्रस्तावित बैठकें निर्धारित अवधि में अवश्य की जाएं। उन्होंने कहा कि मात्र प्रशिक्षण देने तक संस्था का दायित्व समाप्त नहीं होगा सभी प्रशिक्षितों को आजिविकारत बनाना लक्ष्य होना चाहिए। प्रशिक्षण प्राप्त सभी लोगों के आजिविकारत होने तक फाॅलो-अप किया जाए। आरसेटी से प्रशिक्षत युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना में स्वरोजगार उपलब्ध कराने में सहायता की जाए।
पिछले बैठकों में दिए जा चुके दिशा-निर्देशों का भी समय पर अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण भवन निर्माण की स्थिति पर भी जानकारी ली। उन्होने शीघ्र भवन निर्माण और संचालन व्यवस्था से अवगत कराने के निर्देश भी निदेशक को दिए। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता, एमजीएनएफ अतुल गुप्ता आदि अधिकारी शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *