जसपुर क्षेत्र में 35 ग्राम स्मैक के साथ नशा Udham Singh Nagar पुलिस की गिरफ्त में।




Listen to this article

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर , व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07/12/23 को नशा तस्कर मोहसीन को नहर वाली सडक नई बस्ती जसपुर से चाँस रिकवरी में 35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 482/23 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त मोहसीन के विरुद्ध पूर्व से स्मैक तस्करी के 02 अभियोग पंजीकृत है , मोहसीन अभियस्त अपराधी है जो काफी समय से नई बस्ती जसपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार करता है मोहसीन को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

बरामदगी-

1-35 ग्राम स्मैक एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर
2- एक काले रंग की पन्नी
3-32 सफेद कागज की पूडिया
4-एक इलेक्ट्रानिक तराजू

गिरफ्तार अभियुक्त-

मोहसीन पुत्र रईस अहमद निवासी नई बस्ती थाना जसपुर उम्र- 25 वर्ष

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *