हरदा हरिद्वार से लड़ेंगे चुनाव, राजनैतिक पंडितों की सलाह




नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हरदा के राजनैतिक पंडितो ने उनको हरिद्वार से चुनाव लड़ने की सलाह दी है। जिसके चलते हरदा ने नैनीताल से चुनाव लड़ने का मन बदल लिया है। हरदा के राजनैतिक पंडितों की माने तो हरदा हरिद्वार से चुनाव लड़ने का मन बना चुुके है। वही हरदा के समर्थक भी हरिद्वार में उनकी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद हरीश रावत का हरिद्वार से गहरा नाता रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहने के दौरान हरिद्वार में अपनी पकड़ काफी मजबूत की थी। हरिद्वार के मुस्लिम समाज और पहाड़ी मूल के परिवारों में हरदा के व्यक्गित संबंध है। लेकिन विधानसभा चुनाव में हरदा की हार के बाद कांग्रेस में उनके विरोध के स्वर गुंजायमान होने लगे थे। कांग्रेसियों का ही एक खेमा उनको बाहरी बताकर लगातार उनको हरिद्वार से दूर करना चाहता था। यही कारण था कि लोकसभा चुनाव में हरदा सेफ जोन से चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने नैनीताल सीट को अपने मुफीद समझा। भाजपा में पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद ये बात उठने लगी कि कांग्रेस से हरीश रावत नैनीताल सीट पर चुनाव लडेंगे। लेकिन हल्द्वानी और नैनीताल में कांग्रेस की इंदिरा हदयेश लगातार उनका विरोध कर रही है। इंदिरा कभी नही चाहेंगी कि हरदा का कुमाऊं की राजनीति क्षेत्र में पर्दापण हो। इसके लिए उन्होंने अपने मनपंसद नेता को नैनीताल से सीट देने की पैरवी शुरू कर दी। इंदिरा के विरोध और अपने लिए सेफ जोन तलाश रहे हरीश रावत असमंजस की स्थिति में आ गए। हालांकि हरिद्वार में उनका चंद लोगों से ही विरोध है। लेकिन इंदिरा की नाराजगी हरदा को भारी पड़ सकती है। वही हरदा के राजनैतिक पंडितों ने उनकी कुंडली को देखकर एक बार फिर हरिद्वार से चुनाव लड़ने की सलाह दी। हरदा के राजनैतिक गुरू की माने तो हरदा हरिद्वार से चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। अब देखना होगा कि हरदा राजनैतिक पंडितो की सलाह पर अमल करते है या अपना सियासी गणित में गुणा भाग कर रहे है। हालांकि हरदा का ये चुनाव उनका राजनैतिक कैरियर तय करेंगा। बताते चले कि हरदा पूर्व में कई बार चुनाव नही लड़ने की घोषणा भी कर चुके है। लेकिन सक्रिय राजनेता को चुनाव से दूर रहना आसान नही है। इसीलिए एक बार फिर हरदा के चुनाव लड़ने की अटकले तेजी से उठ रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *