बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कही ये बड़ी बात




नवीन चौहान
प्रदेश की भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निशाना साधा है। रुड़की-लक्सर मार्ग की दुर्दशा पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बैलगाड़ी से यात्रा कर प्रदेश सरकार की कथनी और करनी पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि भाजपा को आमजन की परेशानी से कोई सरोकार नहीं यहीं वजह है कि पिछले चार सालों से क्षतिग्रस्त रुड़की-लक्सर मार्ग को बनवाने में राज्य सरकार नाकाम साबित हो रही हैं।
शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढ़ण्डेरा से लंढौरा तक बैलगाड़ी से सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनी है, तब से विकास का पहिया थम गया है। पिछले चार सालों से रुड़की-लक्सर मार्ग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हरिद्वार जनपद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इसका जवाब देगी। हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को झूठे वादे करने से फुर्सत ही नहीं है। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, काजी निजामुद्दीन, सतपाल ब्रहमचारी, सुशील राठी, अभिषेक राकेश, मनोहर लाल शर्मा, शमशाद प्रधान, खलील अहमद, रामकुमार चौधरी, संजय पाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *