पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे खारी परिवार के बीच, बच्चों को दिया आशीर्वाद




जोगेंद्र मावी
पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत कांग्रेस के ओबीसी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद खारी के शिवालिकनगर स्थित घर पहुंचे। उन्होंने खारी परिवार के कांग्रेस के योगदान को स्मरण किया। साथ ही बच्चों को आशीर्वाद दिया।
हरीश रावत ने गंगा के किसान घाट पर गंगा मौन साधना की। इसके बाद वे हरिद्वार के कनखल में बड़ा उदासीन अखाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज, कुंभ प्रबंधक अखाड़ा श्री दुर्गादास आदि से मुलाकात की। हरिद्वार भ्रमण के दौरान हरीश रावत कांग्रेस के ओबीसी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद खारी के शिवालिकनगर स्थित घर पर पहुंचे। उन्होंने प्रमोद खारी के पिता स्वर्गीय डीपी खारी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने डीपी खारी के कांग्रेस के लिए किए गए योगदान को स्मरण किया। हरीश रावत ने कहा कि अब प्रमोद खारी उनके कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। हरीश रावत ने खारी परिवार के बच्चे कृष्णा, काव्या, एंजल, विधान आदि बच्चों के साथ फोटो खिंचवाए और उनसे पढ़ाई के साथ खेलकूद के बारे में बातचीत की। हरीश रावत ने कृष्णा से पूछा कि क्या बनने चाहेंगे तो कृष्णा ने आईपीएस बनने की बात कही। हरीश रावत ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। प्रमोद खारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में 2022 में सरकार बनेगी। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने खारी परिवार को कांग्रेस का समर्पित परिवार बताया।
शिवालिकनगर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गंगा आरती में शामिल हुए।

शिवालिकनगर में कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद खारी के परिवार के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *