साइबर ठगों की  साजिश को नाकाम करते हुए दिलाएं 5 लाख वापस




— मोबाइल नंबर से बैंक की डिटेल लेकर निकाल लिए थे 9,67,470 रुपये

नवीन चौहान
हरिद्वार। साइबर ठगी का शिकार हुए महिला के खाते में निकाली गई रकम में हरिद्वार की साइबर सैल ने 5 लाख रुपये की बड़ी रकम की वापसी करा दी। जनपद हरिद्वार में हुई ठगी के मामले में अभी तक की सबसे बड़ी रिकवरी हरिद्वार पुलिस ने कराई। मामले में साइबर सेल के प्रभारी हरपाल सिंह की तत्परता से पांच लाख रुपये तत्काल बरामद होने पर लोगों ने सराहना की।
एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने साईबर तरीके से ठगी के मामले को तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए। साइबर सेल के प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि 21 अक्तूबर को साइबर सेल को उर्मिला देवी निवासी शिवालिक नगर ने सूचना देकर बताया कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया जिसने उससे बैंक खाते व एटीएम की जानकारी पता कर ली और खाते से 9,67,470 रुपये निकाल लिए। रुपये निकलने के बाद पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। मामले में साईबर क्राईम पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में टीम का गठन किया। आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया। मामला सामने आया कि आवेदक के खाते से पेटीएम में 9,67,470 रुपये गए है। पीटीएम के के नोडल अधिकारी से संबंधित पेटीएम एकाउंट को फ्रीज करवा लिया गया। हरिद्वार की साइबर सैल के प्रभारी हरपाल सिंह ने उर्मिला के खाते से कटी हुई धनराशि में पांच लाख रुपये 21 अक्तूबर को ही होल्ड करवा लिए। उस धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराए कराया गया। हरपाल सिंह की मेहनत और सुझबुझ से उर्मिला की गाढ़ी कमाई के रुपये वापस मिल गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *