हरिद्वार में क्राफ्ट मेले में हस्तनिर्मित वस्तुएं बन रही आकर्षण का केंद्र, जल्द पहुंचिए




जोगेंद्र मावी
ऋषिकुल मैदान में चल रहे रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की ओर से (हस्तशिल्प) मेले में लकड़ी समेत विभिन्न हस्तनिर्मित वस्तुएं आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। शिल्कारों की बनाई वूड़न सामग्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। जबकि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कलाकार भी आगे आने लगे हैं।
बुधवार को क्राफ्ट बाजार मेले में शहर समेत विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने पहुंचकर हस्तनिर्मित वस्तुओं की खरीददारी की। जबकि छोटे बच्चों ने अपने परिजनों संग मेले में पहुंचकर झूले, चाट, पकौड़ी समेत विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले में होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर बच्चों ने पंजीकरण कराने शुरू कर दिए हैं। रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने बताया कि 25 दिसंबर से शुरू होने वाली बच्चों की डांस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण के लिए डिमांड आनी शुरू हो गई है। सचिव संजू शर्मा व संयोजक सीपी शर्मा ने बताया कि मेले का आयोजन सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक किया जा रहा है। इस बीच 25 दिसंबर को डांस, 26 को फैशन शो और 27 दिसंबर को सिंगिंग प्रतियोगिता और जादूगर शो में बच्चे आनंद उठा सकेंगे। साथ ही प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

ऋषिकुल मैदान में लगे मेले में खरीदारी करते हुए महिलाएं

प्रतियोगिताओं का आयोजन शाम चार बजे से सात बजे तक किया जाएगा।

यह भी पढ़िए —— हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में लगे हस्तशिल्प मेले में खूबसूरत सामान, देखें वीडियो



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *