दिल्ली और यूपी पुलिस को छकाने वाले चोरों को हरिद्वार पुलिस ने पहुंचाया ठिकाने




नवीन चौहान
जो बाइक चोर दिल्ली और यूपी को काफी समय से छका रहे थे। दिल्ली और यूपी पुलिस जिन बाइक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही। उस बाइक चोर गैंग को हरिद्वार पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हैं। इसके साथ ही हरिद्वार पुलिस ने चोरों से दस चोरी की गई बाइक बरामद कर उनका सिरदर्द भी कम कर दिया हैं। दिल्ली और यूपी पुलिस के लिए ये राहत देने वाली बात है। आखिरकार उनके मुजरिम हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिए। इसी के साथ ज्वालापुर इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल की काबलियत भी साबित हो गई।
पुलिस अगर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करें तो क्षेत्र में अपराध भी कम होगा और बदमाश भी हत्थे चढेंगे। ऐसा ही कुछ ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने किया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने चेकिंग और गश्त को प्रभावी बनाया है। वह खुद रात्रि में क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता में सुरक्षा का भाव जाग्रत करते है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल को अपनी इसी मेहनत के प्रतिफल के रूप में एक बड़े बाइक चोर गैंग को पकड़ने की कामयाबी मिली। ये वो शातिर गैंग था, जिसने दिल्ली और यूपी पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। दिल्ली से बाइक चोरी करने के बाद सस्ते दामों पर बेच रहे थे। कम आयु के ये बाइक चोर पुलिस की पकड़ से बहुत दूर थे। इन बाइक चोरों ने अपना नया ठिकाना हरिद्वार को बनाया। हरिद्वार में किराये का कमरा लेकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। ज्वालापुर क्षेत्र से दो बाइक पर हाथ भी साफ कर दिया। बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनने लगी। लेकिन इससे पहले कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देते पुलिस ने चोरों की रफ्तार रोक दी। इस गैंग को पकड़ने में कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल की भूमिका सराहनीय रही। जिनकी मुस्तैदी के चलते इस बाइक चोर गैंग को पकड़ा जा सका।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *