सरकारी कार्यालयों में करते थे चोरी, दो गिरफ्तार, एक फरार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। सरकारी विभागों से कम्प्यूटर व अन्य एल्यूमिनियम का सामान की चोरी करने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि मास्टर माइण्ड जावेद पुत्र इसरार पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपियों से पांच एलसीडी मॉनिटर व एक स्टैपलाईजर बरामद किए गए हैं। जबकि चोरी के माल को ढोने वाले छोटा हाथी वाहन को सीज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी की चार वारदातों का खुलासा कर दिया है। जबकि मास्टर माइण्ड की तलाश में दबिश जारी है।
सीओ सदर मणिकांत मिश्रा ने बुग्गावाला थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक छोटा हाथी वाहन को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें एलसीडी व मॉनिटर रखे थे। वाहन में बैठे दो युवकों से जब पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगे। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन में रखे सामान को चोरी का होना बताया। बताया कि 22 सितम्बर को कस्बा भगवानपुर से बीस मार्च को आईटीआई सिकरौढ़ा व 27 अगस्त को विकास कार्यालय भगवानपुर से चोरी की थी। वह इस माल को बेचने के लिए जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राशिद ऊर्फ भूरा पुत्र मासूम व मेहरबान पुत्र अबलू निवासीगण बूढ़ाहेड़ी थाना पथरी बताया।ं आरोपियों ने बताया कि वह मास्टर माइण्ड जावेद पुत्र इसरार के लिए काम करते हैं। जावेद एल्यूमिनियम का काम जानता है। सभी सरकारी विभागों में एल्यूमिनियम का काम होने के कारण जावेद रैकी करता था जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव चौहान, दरोगा उमेश कुमार, प्रदीप रावत, राजकुमार व का. विनोद चपराना, रणवीर सिंह, सुधीर चौधरी, दीपक चौधरी, दिनेश नेगी शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *