नवीन चौहान.
हरिद्वार तहसील प्रशासन की टीम ने एक शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ललित कुमार गुप्ता निवासी रानी गली हरिद्वार पर आबकारी विभाग का करीब 87 लाख रूपया बकाया चला आ रहा था.
जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने आरोपी ललित से बकाया राशि वसूल न कर पाने पर आरसी काटने के निर्देश दिए. तहसीलदार दयाराम ने आरोपी ललित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर तहसील आंवला में बंद किया हैं.
बताया गया कि आरोपी पर 8792199 की धन राशि बकाया है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाले संग्रह अमीन राजवीर सिंह, संजीव कुमार और प्रदीप चौधरी हैं.