DPS रानीपुर में अंतर्विद्यालयी अंग्रेजी नाट्य मंचन प्रतियोगिता लिटेराटी कॉनकर्साे का आयोजन




नवीन चौहान.
डीपीएस रानीपुर में अंतर्विद्यालयी अंग्रेजी नाट्य मंचन प्रतियोगिता लिटेराटी कॉनकर्साे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार जनपद के 11 विद्यालयों विद्या मंदिर सेक्टर-5 भेल, डीपीएस रूड़की, जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर, डीपीएस दौलतपुर, मोंटफोर्ट रूड़की, ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रूड़की, न्यू सेंटथॉमस ऐकेडमी, द आक्सफॉर्ड स्कूल, सेंटमेरी सीनियर से0 स्कूल एवं डीपीएस रानीपुर ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं बच्चों के समूह स्वागत गान से किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए बाल कलाकारों ने शेक्सपियर के उपन्यासों पर आधारित कहानियों को दर्शातें हुए जीवन के विभिन्न पहलूओं को मंच पर जीवंत किया। सभी बाल कलाकारों ने अपने अपने बेजोड़ अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में वीना कौल, राधिका नागरथ एवं कृतिका मानसिंह उपस्थित रहीं।

प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि साहित्य एवं अभिनय व्यक्तित्व को निखारने एवं अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है तथा जीवन को जीवंत करने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना अत्यंत आवश्यक है और इसीलिए डीपीएस रानीपुर 2012 से निरंतर इस प्रतियोगिता के माध्यम से तरुण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आ रहा है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अन्य विद्यालयों से वैचारिक आदान प्रदान के साथ साथ आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द की भावना भी विकसित होती है।

उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
इस प्रतियागिता में प्रथम स्थान पर डीपीएस रानीपुर के रेहांश चौधरी एवं वंशिका पटेल रहे। द्वितीय स्थान सेंटमेरी सी0 से0 स्कूल ज्वालापुर की अनन्या सिंह एवं शुभांगी बेनीवाल ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर ऑक्सफोर्ड स्कूल रौशनाबाद के हिया राजपूत एवं अंश कुमार रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *