Dps रानीपुर में अलंकरण समारोह, सौम्या यादव हेड गर्ल एवं प्रणव वशिष्ठ हेड ब्वाय




नवीन चौहान
डीपीएस रानीपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द झा एवं श्रीमती सुलेखा झा ने कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को विद्यालय कांउसिल के विभिन्न पदों की उपाधियों से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएस के पीवीसी एस के सोमानी, श्रीमती आरती सोमानी, विवेक गोयल एवं श्रीमती रिचा गोयल उपस्थित रहीं। (DPS RANIPUR) (Investiture Ceremony in DPS Ranipur, Saumya Yadav Head Girl and Pranav Vashisht Head Boy)


कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश स्तुति, स्वागत गान के साथ किया गया तथा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर अलंकरण समारोह को प्रारम्भ किया।
इस अलंकरण समारोह में बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें वीर साम्भा जी एवं रानी लक्ष्मीबाई की शोर्यगाथा का मंचन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
मुख्य अतिथि प्रवीण झा एवं श्रीमती सुलेखा झा ने प्राईमरी विंग, जूनियर विंग, मिडिल विंग के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं अलंकरण पटिट्का प्रदान कर उनको कांउसिल की सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

सीनियर वर्ग में विभिन्न समितियों जैसे पर्यावरण, कैन्टीन, आईटी, कला, खेल, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, वेलनेस, सम्पादन आदि पदों पर कांउसिल की सदस्यता प्रदान की गयी साथ ही वाईस हेडगर्ल वाईस हेडब्वाय एवं हेड गर्ल तथा हेड ब्वाय की भी उपाधियां प्रदान की गयी। सत्र 2023-24 के लिए सौम्या यादव हेड गर्ल एवं प्रणव वशिष्ठ हेड ब्वाय घोषित किए गए।


इस अवसर मुख्य अतिथि श्री प्रवीण चन्द झा ने विद्याथियों को मार्गदर्शन एवं आशीष देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने नैतिक मूल्यों एवं आदर्शो को सर्वोच्च रखते हुए अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित करना चाहिए।
प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया एवं काउंसिल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *