हरिद्वार के नेता पहुंचे किसान आंदोलन के बीच, बोले नहीं हटेंगे पीछे




जोगेंद्र मावी
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए हरिद्वार के कांग्रेस नेता पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब तक किसान हित में कृषि कानूनों में बदलाव नहीं किया जाता किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
रविवार को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आह्वान पर हरिद्वार के कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए उनके साथ गाजीपुर बाॅर्डर पर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर विधायक ममता राकेश, फुुरकान अहमद के अलावा झबरेड़ा से राजपाल व आदित्य राणा, पूर्व मंत्री मनोहर लाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल और किसानों के हितैषी अन्य नेता धरने पर बैठे। उन्होंने किसान आंदोलन के तहत शहीद हुए 35 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस किसान धरना स्थल से किसान एकता जिंदाबाद का स्वर बुलंद करते हैं। मैं किसान का बेटा हूं, स्वयं किसान हूं और मुझे किसानों के संघर्ष पर गर्व है। मैं इतना ही कहना चाहता हूं सत्ता के लोगों से कि, भगवान व अन्नदाता किसान से कोई नहीं जीता है और आज भी जीत किसान की होगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को किसानों को चिंता नहीं हैं, बल्कि वे चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। उन्होंने पश्चिमी बंगाल दिखाई दे रहा हैं। उन्हें अन्नदाता की कतई फिक्र नहीं हैं, वे भूल बैठे है कि देश की सीमा के साथ आतंरिक सुरक्षा में किसानों के ही बेटे लगे हुए हैं। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि किसान का दुख दर्द समझना होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *