मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चहुंमुखी विकास के गढ़े नए आयाम, मां गंगा से स्वस्थ होने की कामना




नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के नेताओं ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक कर जल्द स्वास्थ्य की कामना की।
रविवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्ध अभिषेक किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के दीर्घायु एवं कोरोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डाॅ जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड ने चहंुमुखी विकास के नए आयाम तो स्थापित किए हैं। साथ ही धरातल पर यथार्थ रूप में करके दिखाया कि डबल इंजन की सरकार कैसे जीरो टॉलरेंस के साथ कार्य कर सकती है। आपके प्रयासों से आज उत्तराखंड सशक्त रूप से उभर कर संपूर्ण राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान को स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने हर घर जल योजना जो कि एक रुपये में कनेक्शन देने की योजना की शुरुआत की है। यह योजना उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है ऐसी अनेकों योजनाएं अटल आयुष्मान योजना, सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना, टिहरी जिले में डोबरा चांटी पुल का निर्माण, उत्तराखंड स्वरोजगार योजना, आने को योजनाओं की सौगात दी है। इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर, प्रदेश महामंत्री कन्हैया खेवड़िया, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, उज्जवल पंडित, लव शर्मा, मोहित वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, नागेंद्र राणा, प्रदीप पाल, मनोज प्रालिया, लोकेश पाल, अमित वालिया, पंकज धीमान, अनिमेष, पुष्पराज कुशवाहा, कमल प्रधान, संजय सिंह, गौरव वर्मा, गुलशन शर्मा आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *