चुनाव से पहले पकड़ी गई लाखों की शराब, बड़ी मात्रा में नकदी भी जब्त




नवीन चौहान.
विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही चेकिंग और अन्य कार्यवाही के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी भी जब्त की। आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी दर्ज किये गए।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत 13 मामले अवैध शराब जिसमें थाना रूड़की, कनखल, सिडकुल, मंगलौर, बुग्गावाला व थाना बहादराबाद में 1-1 मामले तथा थाना भगवानपुर, श्यामपुर व गंगनहर में 2-2 मामले अवैध शराब का पंजीकृत किया गया।

इसके साथ ही अवैध शस्त्र का एक मामला थाना सिडकुल तथा अवैध नकदी का एक मामला थाना लक्सर में पंजीकृत किया गया। इस प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 15 एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस विभाग द्वारा 208.44 ली0 अवैध देशी शराब तथा 40.02 ली0 अंग्रेजी शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 1,15,392.00 आंकी गयी।

एफ0एस0टी0 की टीम द्वारा 207.36 ली अंग्रेजी शराब, 69.12 ली0 देशी शराब जब्त की गयी जिसकी कुल रू0 1,93,536.00 आंकी गयी । पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कुल 9,908.60 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी जिसकी कुल कीमत रू0 44,83,805.00 आंकी गयी है ।

एस0एस0टी0 टीम ने विधानसभा 34-लक्सर के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान रू0 1.50 लाख की नगदी जब्त की गयी तथा आदर्श आचार संहिता के मामले के अन्तर्गत श्री रवि कुमार पुत्र गोपी चन्द निवासी न्यू विहार काॅलोनी, गणेशपुर रूड़की के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । आबकारी विभाग द्वारा कुल 260.36 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी जिसकी कीमत रू0 62544.00 आंकी गयी करते तथा 5 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया ।

इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा अभी तक 6022.675 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी है जिसकी कुल कीमत रू0 18,04,525.00 आंकी गयी है । इस प्रकार पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा चलाये गये अलग-अलग अभियानों के तहत कुल 15,931.275 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी जिसकी कुल कीमत रू0 62,88,330.00 आंकी गयी । पुलिस, एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीम द्वारा कुल रू0 58,42,890.00 की नगदी भी जब्त की गयी । विधानसभा सामान्य चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 40 राजनैतिक पार्टी व अन्य को नोटिस जारी किया गया तथा 431 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 409 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *