महादानियों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को बचाने के लिए किया अह्म काम




जोगेंद्र मावी
जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा रहे समाजसेवियों ने फिर से शिविर लगाकर 161 यूनिट रक्तदान किया। आयोजकों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्यों का सराहा। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों के प्रयास से जरूरतमंद लोगों को जीवन मिल रहा है।
रक्तदान शिविर का आयोजन उत्तरांचल पंजाबी महासभा वीर हकीकत राय जोन, शिवालिक नगर व्यापार मंडल एवं ब्लड वॉलियंटर्स हरिद्वार द्वारा होटल न्यू क्लासिक हेरिटेज शिवालिक नगर हरिद्वार में किया गया। ब्लड वॉलियंटर्स हरिद्वार के संस्थापक सदस्य अनिल अरोड़ा ने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमित लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ रही हैं, लेकिन उनके लिए केवल कोरोना संक्रमित रह चुका व्यक्ति ही रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कोरोना की जंग जीत चुके लोगों को कोरोना से लड़ रहे मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने को आग्रह किया। शिविर में एम्स ऋषिकेश, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट एवं मां गंगे ब्लड बैंक हरिद्वार की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड वॉलियंटर्स हरिद्वार के संस्थापक शेखर सतीजा, मनीष लखानी ने बताया कि शिविर में 161 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया एवं 20 रक्तदाता किसी कारणवश रक्तदान कर पाने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने के साथ ब्ल्डबैंक में सेवा सुचारू रहेगी। शेखर सतीजा ने स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहने को प्रेरित किया। शिविर में उत्तरांचल पंजाबी महासभा से वीर हकीकत राय जोन अध्यक्ष नारायण आहूजा, महामंत्री सर्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अरोरा, चेयरमैन हिमेश कपूर का सहयोग रहा। शिवालिक नगर व्यापार मंडल से सुनील शर्मा डिम्पी, अमित भट्ट, देवेंद्र चौहान, सरदार सरबजीत, हिमांशु अहलावत, धर्मेंद्र विश्नोई, त्रिभुवन नारायण, पंडित अरुण शर्मा, राजेश बालियान आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *