डबल मर्डर केस में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार




नवीन चौहान.
डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को थाना आईटीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 29-02-2024 को कुण्डेश्वरी तिराहा थाना आईटीआई में वादी चमन सैनी ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

दर्ज मुकदमे के अनुसार वादी ने बताया था कि रात्रि लगभग 09 बजे अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी वहां पर गर्व मेहरा पुत्र नामालूम ने गाली-गलौच करते हुए मुकदमा वादी को रूकने को रुकने को कहा, और उसके साथ मारपीट करने लगा वादी द्वारा विरोध करने पर वहां से चला गया। वादी वहीं पर रुककर अपने भाई आकाश का इंतजार करने लगा । कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने दोस्त कार्तिक शर्मा व दीपक कुमार उर्फ हुड्रडा व विवेक के साथ वहां पर आया और वादी के साथ मारपीट करने लगा । इस बीच वादी का भाई आकाश अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुँचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगा। उक्त चारों हमलावरों ने अपने साथ लाये धारदार हथियार से वादी के भाई आकाश व उसके साथी अजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिये । जिससे आकाश व अजय गम्भीर रूप से घायल हो गये और हमलावर मौके से भाग गये। वादी द्वारा अपने भाई आकाश व उसके दोस्त को अजय को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ पर डाक्टर ने वादी के भाई आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा अजय को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे हायर सैंटर हेतु रैफर कर दिया गया, जहां दौराने ईलाज घटना में गंभीर रूप से घायल अजय की भी दिनांक 01-03-2024 को मृत्यु हो गई उक्त संबंध में थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 83-2024 धारा 302,307,323,504,34 आईपीसी बनाम गर्व मेहरा आदि पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी के सुपुर्द हुई। दौराने विवेचना दिनांक 03-03-2024 को अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्तगण (1) विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी (2) गर्व मेहरा पुत्र स्व0 हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी (3) दीपक कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र रामअवतार सिंह निवासी पच्चावाला बंगाली कालोनी कुण्डेश्वरी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका था तथा अभियोग से संबंधित नामजद मुख्य अभियुक्त कार्तिक शर्मा पुत्र स्व0 सुनील शर्मा निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियोग के विवेचक प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त कार्तिक शर्मा पुत्र स्व0 सुनील शर्मा निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष को आज दिनांक 11-03-2024 को पैगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व घटना के दिन पहने हुए कपड़े बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *