काशी में श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर PM ने दिया सनातन संस्कृति का परिचय: विकास तिवारी




नवीन चौहान.
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कई दशकों बाद देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण में लगे श्रमिकों पर पुष्प वर्षा की और उनको प्रणाम किया।

रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर मंडल के शिव मंदिर में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना उद्बोधन सुनने के बाद वक्ताओं ने कहा आज काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर को जिस नई तकनीक के साथ दोबारा बनाया गया है, उसके लिए हरिद्वार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करती है।

प्रधानमंत्री का स्नान करना रुद्राभिषेक करना और सभी संतों का आशीर्वाद लेना यह उनका सनातन संस्कृति के प्रति अति सम्मान और प्रेम को परिलक्षित करता है। हरिद्वार के भी कई संतों ने काशी जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है।

आज के कार्यक्रम में पंडित शिव मंदिर शिवालिक नगर सुरेंद्र पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालता प्रसाद, वाईपीएस चौहान, ज्ञानेश, राम कुमार चौहान, मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रीता चमोली, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मन्नू रावत, महामंत्री राधेश्याम पाल,सभासद अजय मलिक, हरि ओम, अशोक मेहता, पार्षद सुनील पांडे,पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्राज दुग्गल, सुरेंद्र करण वाल, देवकी नंदन पुरोहित, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा शीतल पुंडीर, मंडल उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, जिला सह संयोजक आईटी सचिन निशीथ, मंडल आईटी संयोजक संदीप राठी, मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, सचिन शर्मा, राजेंद्र गिरि आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *