मोनू हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका के पिता ने करायी थी हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
सब्जी विक्रेता मोनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में मोनू की प्रेमिका के पिता का हाथ है। उसने भाड़े के शूटरों से हत्या करायी थी। बताया जा रहा है कि मोनू के अपनी प्रेमिका के अलावा उसकी बहन से भी संबंध थे। जिसका पता पिता को चल गया था।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हत्याकांड का खुलासा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोनू की प्रेमिका के पिता ने भाड़े के शूटरों से हत्या कराई थी। मृतक के आरोपी की दोनों बेटियों से प्रेम संबंध थे। हत्या की योजना जेल में बनाए जाने की बात भी सामने आयी है।

मोनू की हत्या उस वक्त की गई थी जब वह सब्जी बेचकर लौट रहा था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिता सहित दो भाड़े के शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भावनपुर पुलिस ने करीब 5 महीने बाद हत्याकांड का खुलासा किया है।