Haridwar हरिद्वार में नारी शक्ति महोत्सव: डीएम और एसएसपी पहुंचे कार्यक्रम स्थल




Listen to this article


योगेश शर्मा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने रविवार को ऋषिकुल मैदान में वृहद रूप से आयोजित होने वाले’’नारी शक्ति महोत्सव’’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधि
कारियों के साथ मुख्यमंत्री के ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ के वृहद रूप से आयोजित किये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में पूरे ऋषिकुल मैदान का भ्रमण किया तथा मंच, पण्डाल, कन्या पूजन, रोड शो, विभिन्न विभागों के लगाये गये पण्डाल आदि का फाइनल निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन-जिन योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाना है, के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों का भी जायजा अधिकारियों से लिया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाना है, उसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। धीराज सिंह गर्ब्याल ने गाड़ियों की पार्किंग, पूरा रूट प्लान आदि के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। विदित हो कि 12 फरवरी 2024 को ऋषिकुल मैदान में नारी शक्ति महोत्सव वृहद रूप से आयोजित होगा।
स अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, प्रशिक्षु आईएएस दीपक सेठ, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, पीडी केएन तिवारी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, सहायक नगर आयुक्त हरिद्वार श्याम सुन्दर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *