NEET- 2023: मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एक दिन पहले अपने केंद्र को करें सुनिश्चित




नवीन चौहान.
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एक्ट (2019) के सेक्शन 14 के तहत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में पूर्व स्नातक छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु भारत के 500 शहरों एवम् विदेशों में 7 मई 2023 दिन रविवार परीक्षा कराने जा रही है। हरिद्वार में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

हरिद्वार के सिटी कोऑर्डिनेटर द विजडम ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन ने बताया कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि अपने परीक्षा केन्द्र को एक दिन पूर्व जाकर सुनिश्चित कर लें। परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को भी यह निर्देशित किया गया है कि छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन करें। साथ ही परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि प्रवेश पत्र पर अंकित सभी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें तथा परीक्षा केंद्र पर तलाशी के दौरान पूर्ण सहयोग करें।

परीक्षा हॉल के अंदर प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा ले जाने वाली वस्तुओं का उल्लेख नीचे किया गया है:
• नीट 2023 एडमिट कार्ड जिसमें निर्दिष्ट जगह पर पासपोर्ट फोटो लगा हो
• पासपोर्ट साइज फोटो
• पर्सनल हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली)
• वैध आईडी प्रमाण – आधार कार्ड (फोटो कॉपी के साथ),पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर फोटो सहित
• व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल
• सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है जो परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएँगे।
• उम्मीदवारों को नीट परीक्षा के सभी नियमों और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र या परीक्षा हॉल के अंदर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
• एनटीए द्वारा कुछ ऐसी चीजों की सूची जारी की जाती है जिन्हें परीक्षा केंद्र में ले जाने पर रोक है और उम्मीदवारों को इन्हें अपने साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। असुविधा से बचने के लिए उम्मीदवारों को इनसे दूरी रखनी होगी। वर्जित वस्तुओं की सूची नीचे दी गई है:—
• अंगूठी, ब्रेसलेट, कान तथा नाक के आभूषण, पाठ्य सामग्री (छपी या लिखी), कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर,पेन, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड,पेजर, डिजिटल घड़ी, खाने-पीने की कोई भी खुली या पैक वस्तु, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, टोपी, हेयरपिन, क्लचर, बेल्ट आदि।
• उम्मीदवारों को इन सभी नियमों और निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
• परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से निकाय द्वारा तय नीट 2023 ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहनने होंगे।
• नीट 2023 के नियमों और निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरते समय अपलोड की गई तस्वीर और एडमिट कार्ड पर चिपकाई गई तस्वीर में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।
• यह उम्मीदवारों की जिम्मेदारी है कि वे परीक्षा के आयोजन में बाधक न बनें।
• जिन उम्मीदवारों को संस्कृति /प्रथा के अनुसार कपड़े पहनने की आवश्यकता है उनको तलाशी प्रक्रिया में उचित मदद करने के लिए रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के साथ ही परीक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ऐसा नियम बनाया गया है।
• गेट बंद होने के समय के बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपराह्न 1:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
• उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए नीले/काले बॉलपॉइंट पेन दिए जाएंगे।
• परीक्षा शुरू हो जाने के बाद उम्मीदवारों को कमरे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही कारण कुछ भी हो। परीक्षा के लिए आवंटित समय खत्म होने के बाद ही उम्मीदवारों को बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।
• परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले उम्मीदवारों को कक्ष निरीक्षक के पास अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी तथा सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा उत्तरपुस्तिका में हस्ताक्षर कर दिए गए है।
• परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय स्कैनिंग की जाएगी इसके बाद कमरे के भीतर तलाशी और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *