मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सर्वे करने वाले टीवी चैनल को नोटिस





नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का सर्वे कर खराब मुख्यमंत्री बताने वाले टीवी चैनल को हरिद्वार के अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने नोटिस भेजकर तीन दिन में खंडन प्रकाशित करने को कहा है। खंडन प्रकाशित न करने की स्थिति में वाद दायर करने की चेतावनी दी है।
अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने टीवी चैनल को नोटिस भेजकर बताया कि अपने चेनल के माध्यम से देश का मूड सी वोटर सर्वे किया जाना दिखाया गया था। जिसमें आपके द्वारा 543 सदस्यीय सीट के लोगों के द्वारा भाग लेना बताया गया और 30 हजार से ज्यादा लोगों से बात करना बताया है। तथा 12 सप्ताह में जवाब लेना बताया। आपने लोक प्रियता के हिसाब से खराब मुख्यमंत्री उत्तराखंड के त्रिवेंद्र सिंह रावत को बताया। अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने बताया कि आपने तमाम मुख्यमंत्री के नाम गिनाए, लेकिन आश्चर्यजनक और दुखद षडयंत्र से भरा हुआ निदंनीय किस्म का कार्यक्रम था। आपके द्वारा पूरे प्रोग्राम के बारे में कौन से विकास कार्य के लिए नंबर वन और कौन का मुख्यमंत्री कौन से विकास कार्य न करने के कारण लोकप्रियता के मामले में सबसे पीछे हैं, ऐसा आपके द्वारा नहीं बताया गया। जिसके कारण आपके कार्यक्रम में षड़यंत्र की बू आती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद लोकप्रिय हैं और कम बोलकर ज्यादा काम करने वाले व्यक्ति है। उन्होंने प्रदेश में सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। माफिया के वर्चस्व को तोड़ने का काम किया और जीरो टाॅलरेंस की सरकार बनाकर ऐतिहासिक काम किया हैं। आपके चैनल जो मुख्यमंत्री की छवि को बदनाम करने का प्रयास किया है, इससे प्रदेशवासियों की भावना आहत हुई है। उन्होंने तीन दिन में खंडन प्रकाशित करने के लिए कहा है और खंडन न करने पर वाद दायर करने को चेतावनी दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *