एक मुट्ठी मिट्टी शहीद किसानों के नाम कार्यक्रम के तहत हरिद्वार के युवा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि




जोगेंद्र मावी
युवक कांग्रेस द्वारा देश भर में चलाए जा रहे एक मुट्ठी मिट्टी देश के किसान शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत महानगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश भाटी के संयोजन में हरिद्वार से एक मुट्ठी मिट्टी किसान भाइयों के द्वारा ली गई। दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारत का नक्शा बनाकर विभिन्न प्रांतों से ले जायी गई मिट्टी रखकर किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
आकाश भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बनाए जाने वाले देश के नक्शे में उत्तराखंड वाले हिस्से में हरिद्वार से ले जायी गयी यह एक मुट्ठी मिट्टी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान हताश और निराश है। भारतीय युवा कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि बाबू शर्मा ने कहा जिस प्रकार भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है और गलत कानून लाकर किसानों का अहित करना चाहती है। उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जागएा और पुरजोर विरोध दर्ज कराया जाएगा। सरकार को किसानों की मांगे पूरी करने के साथ आंदोलन में शहीद किसानों के नाम पर शहीद स्माकर बनाना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी ने कहा 26 जनवरी को दिल्ली में होने जा रही ट्रैक्टर रैली में उत्तराखंड के किसानों का पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान युवा कांग्रेस कनखल ब्लाक अध्यक्ष लकी महाजन, विधानसभा सेवा दल के अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी, करण सिंह राणा, विशाल निषाद, वेदांत उपाध्याय, शिव कुमार राजपूत, नितिन शर्मा, शरद शर्मा, हरिनारायण, विकी राजपूत, गोविंद तोमर, सोहनलाल तोमर, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव गार्गी राय आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *