मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर हरिद्वार के 32 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को संवारने की कवायद शुरू, देखें वीडियो




नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर हरिद्वार जनपद के 32 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण करने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए 3 करोड़ 45 लाख 17 हजार 250 रूपये की धनराशि से हरिद्वार जनपद के इन 32 स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इन धनराशि से जीर्णोद्वार के साथ शैक्षिक माहौल सुधारने में कारगर साबित होंगे।


देहरादून में आयोजित राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जनपद के 32 स्कूलों के लिए एमओयू साइन किया हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर और मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ आनंद भारद्वाज की मौजूदगी में रिलेक्सो फाउंडेशन के गंभीर अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के मध्य एमओयू साइन हुआ। मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ आनंद भारद्वाज ने बताया कि जनपद के 32 स्कूलों का जीर्णोद्वार होगा। 3 करोड़ 45 लाख 17 हजार 250 रूपये से जीर्णोद्वार होगा। इन धनराशि से भवन की मरम्मत, फर्श, टाइल्स, रगाई पुताई, कक्षाओं में बोर्ड, डिस्पले बोर्ड, वाटर प्यूरीफाई, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एडरेस सिस्टम, संगीत यंत्र, खेलकूद सामग्री, स्मार्ट क्लास, स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर, बालक बालिकाओं के लिए शौचालय, किचन, गार्डन, पुस्तकालय, चाहरदीवारी, इंटरनेट की व्यवस्था, शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रथम चरण में जनपद के 939 सरकारी स्कूलों को विभिन्न कॉर्पोरेट समूहों द्वारा अपनाया जाना है। जिसमें जिसमें 666 प्राथमिक,170 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 68 माध्यमिक और 35 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों के रूप में बदलने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत कॉरपोरेट समूहों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
हरिद्वार जनपद के ये है स्कूल
राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, हस्तमौली, प्रहलादपुर, टांडा जलालपुर, बालचंद वाला, भारूवाला, मोहम्मदपुर मथाना, शईपुर, रहीमपुर, महेश्वरा, याहियापुर, अब्दीपुर, सिंकदरपुर, सिंकदरपुर नया, धर्मपुर, गोवर्धनपुर, रूहालकी, माजरी, कर्णपुर, नियामतपुर, मिर्जापुर सादात, पूरणपुर, डेरियो, पौंडावाली, कान्हेवाली, गिद्दावाली, डूमनपुरी, बालावाली, कलसिया, लालचंद वाला, लालपुर है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *