महात्मा हंसराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य DAV जगजीतपुर में शुरू हुआ भव्य आयोजन




नवीन चौहान.
महात्मा हंसराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के द्वारा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल हरिद्वार में 22 अप्रैल 2023 को महात्मा हंसराज दिवस का भव्य आयोजन हुआ।

देश के अलग अलग कोने से आए गणमान्य लोग
इस अवसर पर केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से आए 900 से  अधिक डीएवी शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल डायरेक्टर तथा डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें परम श्रद्धेय आर्य रत्न पूनम सूरी जी तथा श्रीमती सूरी जी यजमान के पद पर आसीन रहे।

दीप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत
असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ डीएवी हरिद्वार डीएवी देहरादून तथा बी एम डीएवी हरिद्वार के अध्यापक अध्यापिका ने ‘चमका जहान में तू बनकर अटल सितारा’ भजन प्रस्तुत किया। समस्त जनसमूह ने डीएवी गान डीएवी जय-जय के सुर में सुर मिलाए।

पुष्प गुच्छ और शाल देकर किया स्वागत
परम श्रद्धेय आर्य रत्न पूनम सूरी जी तथा सभी गणमान्य लोगों का पुष्प तथा शाल देकर स्वागत किया गया। डॉ पूनम सूरी जी ने हे प्रभु दुर्गुण मेरे हर लीजिए भजन के माध्यम से ईश्वर से दुर्गुणों को दूर कर शुभ गुण देने की प्रार्थना की। परम श्रद्धेय डॉ पूनम सूरी जी ने दस सन्यासियों तथा 10 प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन किया तथा समस्त जनसमूह को संबोधित किया। परम श्रद्धेय डॉ पूनम सूरी जी ने आर्य जगत और आर्य हेरिटेज पुस्तक का विमोचन विमोचन भी किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *