गोकशी करते एक पकड़ा, पुलिस को देख चार हुए फरार




नवीन चौहान.
थाना बहादराबाद पुलिस ने गोकशी करते हुए एक अभियुक्त को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। उसके पास से गोमांस भी बरामद हुआ। इस दौरान उसके चार साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक गौवंश संरक्षण स्क्वाड एवं प्रभारी निरीक्षक उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर से प्राप्त सूचना कि ग्राम मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार में कुछ लोग गन्ने के खेतों के निकट याकील के ट्यूबवेल के समीप चकरोड पर गौकशी कर रहे हैं।

मुखबिर खास की सूचना पर गौवंश संरक्षण स्क्वाड द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई तो मौके से एक अभियुक्त शौकीन पुत्र रियाज अहमद ग्राम मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष को मौके पर गौमांश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके गोकशी में सम्मिलित अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों के नाम शहजाद पुत्र हसमत, वाजिद पुत्र मुनतयाज, नसीम पुत्र शमशाद उपरोक्त सभी निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार, सलमान पुत्र नामालूम ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार मौके से भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आज सुबह उसने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर इसी स्थान पर एक गाय काटी थी। जिसके माल को काट छांट व तैयार कर बेचने की फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक शरद सिंह
2-कांस्टेबल राजेंद्र
3-कांस्टेबल राकेश
4-कांस्टेबल परवीन
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार

5-एचसीपी संजय ज़खमोला
6-कांस्टेबल विपिन सकलानी
थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

मौके से गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्तगणो उपरोक्त के विरुद्ध थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार मे मु.अ.स. 448/21 धारा 3/5 /11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम शौकीन आदि पंजीकृत करवाया गया है। घटना में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु इनके मकानों पर दबिश दी जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *