किडनी रैकेट का भंडाफोड करने वाले सिपाही पंकज को सराहनीय सेवा सम्मान




हरिद्वार। देवभूमि का हाईप्रोफाइल किडनी रैकेट का भंडाफोड करने और दलाल की गिरफ्तारी कराने में महती भूमिका अदा करने वाले रानीपुर कोतवाली के कांस्टेबल पंकज शर्मा को पुलिस महकमे के सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा जायेगा। पंकज शर्मा को सम्मान दिये जाने की संस्तुति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने कर दी है। संस्तुति की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। कांस्टेबल को सम्मान देने वाले महकमे के तमाम अधिकारियों और जवानों का उत्साह बढ़ेगा।
पुलिस महकमे के जवान जब ड्यूटी से ऊपर उठकर अपने कर्तव्य का पालन करते है तो खाकी की शान में इजाफा होता है। ऐसा ही कारनामा रानीपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल पंकज शर्मा ने किया है। पंकज शर्मा ने देहरादून, डोईवाला के लाल तप्पड़ में गंगोत्री चैरिटेबल हॉस्पिटल में किडनी निकालकर बेचे जाने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। इसी के साथ रानीपुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट के साथ मिलकर सप्तऋषि चौकी के पास आरोपियों के इनोवा वाहन को भी पकड़ा। जिसके चलते किडनी रैकेट की खरीद फरोख्त कराने वाले दलाल जावेद की गिरफ्तारी संभव हो पाई। इसी के अलावा दो लोग जिनकी किडनी निकाली जा चुकी थी उनको भी पकड़ा। इस पूरे प्रकरण में किडनी रैकेट का कारोबार करने वाले चिकित्सक अमित राउत समेत तीन चिकित्सक फरार चल रहे है। लेकिन पंकज शर्मा ने इस रैकेट का पर्दाफाश कराने में एक मिशन के तौर पर कार्य किया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कांस्टेबल पंकज शर्मा की इस मेहनत और लगन को देखते हुये सराहनीय सेवा सम्मान की संस्तुति कर दी है। कांस्टेबल पंकज शर्मा को 26 जनवरी को ये सम्मानित किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *