वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण




मेरठ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को एनएच 58 पर स्थित वैस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टोल प्लाजा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फलदार और छायादार पेड़ लगाए।

वेस्टर्न यूपी टोलवे लिमिटेड सिवाया टोल प्लाजा के परिसर में टोल प्लाजा के महाप्रबंधक प्रदीप चौधरी ने बरगद, पीपल, अमरूद आदि फलदार और छायादार पेड़ लगाएं।

प्रदीप चौधरी ने बताया कि पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम Only One Earth यही संदेश देती है की भावी पीढ़ियों के सुखद भविष्य के लिए हम पृथ्वी पर हो रहे संकट को रोकने का संकल्प लें।

जितनी जरूरत हमें पर्यावरण की है, उतनी हीं जरूरत पर्यावरण को हमारी है। इसलिए अपने आसपास वृक्ष जरूर लगाएं।

इस दौरान परियोजना निदेशक एंड्यू लुईस, अभिजीत सिंह, सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान, मारकोलाइन मैनेजर अनुज सोम, सीएसआर अश्वनी चौहान, कुलदीप सिंह, आलोक पांडे, अश्वनी चौधरी, ओंकार सिंह, मनोज पटवारी आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *