पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही से मचा हड़कंप, 5 वाहन किये सीज




Listen to this article

नवीन चौहान.
अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में भी हड़कंप मचा है।

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वारा थाना कनखल क्षेत्र में अवैध रुप से खनन / ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु थानाध्यक्ष कनखल द्वारा अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।अवैध खनन / ओवर लोड के विरुद्व कार्यवाही करते हुये थाना कनखल पुलिस द्वारा ओवर लोड से भरे 02 ट्रक व 03 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया।

सीज वाहनों का विवरण
1- UP 07 3055 ट्रक
2- UK07CB 2055 ट्रक
3-UK 17P 1291 ट्रैक्टर
4-UK 17P 8660 ट्रैक्टर
5-UK 17B 4468 ट्रैक्टर

पुलिस टीम
1 उ0नि देवेंद्र तोमर
2 उ0नि 0 उपेंद्र सिंह
3 हे0का0 शूरवीर
4 हे0का0 प्रदीप
5 का सतीश कोटनाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *