मकर संक्राति स्नान संपन्न कराने की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन




नवीन चौहान

लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए यातायात व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खण्डूरी ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए बताया कि लोहड़ी पर्व स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर संदिग्ध व्यक्तियों की समय समय पर जांच अवश्य की जाए। यातायात को सुचारू रूप प्रदान करने में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। बाहरी वाहनों के प्रवेश को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करने में यात्रियों को असुविधाएं नहीं होनी चाहिए। समय समय पर अधिकारी मेला क्षेत्रों का भ्रमण कर अधीनस्थों से वार्तालाप करते रहें। हरकी पैड़ी पर यात्रीयों की सुविधाओं को देखते हुए पुलिस बैरिकेटस की व्यवस्था को ठीक रूप से लागू किया जाए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के अलावा गंगा घाटों पर जल पुलिस की तैनाती भी की गयी है। स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो इसको लेकर कड़े प्रबंध किए जाएं। स्नान पर्व के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, धर्मशालाओं व होटलों में चेकिंग अभियान नियमित रूप से किया जाना चाहिए।
नए साल की शुरूआत में होने वाले मकर संक्रांति स्नान के लिए देश भर से श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और सुरक्षा व यातयात के कड़े इंतजाम लागू किए जा रहे हैं। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ जल पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। बाहर से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क कराया जाएगा। भीड़ बढ़ने की दशा में रूट डायवर्जन का विकल्प भी रखा गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *