लापता बच्चे को ढूंढकर परिजनों के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान




नवीन चौहान. पुलिस के मुताबिक दिनांक 14/10/2023 को सेठपाल पुत्र सुबेराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना खानपुर हरिद्वार ने लिखित शिकायत दी कि वादी का पुत्र रितिक उम्र 16 वर्ष दिनांक- 30/09/2023 को समय 11 बजे दोपहर से लापता है। वह घर से बिना बताये कहीं चला गया है और वापस नहीं आया है। तहरीर के आधार पर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 216/2023 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण रावत के सुपुर्द की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नाबालिक रितिक के गुम होने के संबंध में तत्काल थानाध्यक्ष खानपुर को तलाश/अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर एसआई प्रवीण रावत के नेतृत्व में टीमें गठित टीम द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। आसपास पूछताछ की गई और वाट्सअप ग्रुप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसार प्रचार कर जानकारी की गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिक बालक बैंगलोर कर्नाटक में है। पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बेटे को सकुशल अपने सामने देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम
1- एसआई प्रवीण रावत चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर
2.का. नितिन सीआईयू यूनिट रुड़की



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *