6 साल से फरार चल रहा राजा सांसी जीआरपी ने किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
पिछले साल से जिस अभियुक्त की तलाश जीआरपी को थी उसे पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज ददन पाल व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के कुशल निर्देशन में ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जीआरपी हरिद्वार पर थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृव्त में विशेष टीम गठित कर मुखबिर व सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए दिनांक- 06.07.2022 को थाना जीआऱपी हरिद्वार में पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित ईनामी अपराधी राजा सांसी उर्फ राजवीर पुत्र भल्ला उर्फ भाल सिंह निवासी ग्राम खांडाखेडी, थाना नारनौंद, जिला-हिंसार, हरियाणा को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र बस अडडे से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु थाना जीआऱपी हरिद्वार द्वारा पिछले 06 वर्षो से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके क्रम में जीआरपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु कई बार हरियाणा, दिल्ली व पंजाब दबिश दी गयी थी। अभियुक्त उपरोक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2016 में रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के पास ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें इसके अन्य साथियों को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया। लेकिन अभियुक्त पिछले 06 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है ,जो पंजाब, दिल्ली, उ0प्र0 हरियाणा व अन्य राज्यों में अपने साथियों के साथ ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट कर सामान चोरी करने जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध की रोकथाम में कमी आयेगी। उक्त किये गये कार्य की पुलिस उच्चाधिकारीगणों द्वारा काफी प्रशंसा की गयी।

पुलिस टीम
01- अनुज सिंह (थानाध्यक्ष) जीआरपी हरिद्वार
02- उ0नि0 विनोद कुमार- जीआरपी हरिद्वार
03- कानि 135 कुलदीप सिंह- जीआरपी हरिद्वार
04- कानि0 483 पृथ्वी नेगी- जीआरपी हरिद्वार
05- कानि0 151 मनोज लिंगवाल (SOG जीआरपी उत्तराखण्ड)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *