आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वह नहीं जाएंगे भाजपा में




मेरठ।
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने से कुछ नहीं होता, वह विपक्ष में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजभर ने क्या कहा उससे उनका कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह विपक्ष की अगली बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा। अब 2024 में जनता फैसला करेगी। चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह जंगलराज का बड़ा उदाहरण है। लोगों को इस तरह की नफरत से बचना चाहिए। 2024 में क्षेत्र और विकास के लिए होगा नया सवेरा।

उन्होंने कहा कि राजनीति में तोड़फोड़ होती रहती है, पार्टियां बदली जाती हैं नाम बदल जाते हैं। जो लोग नेता के साथ रहते हैं वो उनके फैसले के साथ भी रहेंगे। उनके इरादों को और मजबूत करेंगे। अगामी लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *