सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं ही काफी नहीं, प्राइवेट हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देना भी जरुरी




रुड़की. आदर्श नगर स्थित लवन्या डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लीनिक संचालक डॉ. प्रेरणा चौहान (बीडीएस) को बधाई देते हुए कहा कि वह मरीजां की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी। साथ ही कहा कि निर्लोभ होकर मरीजों की सेवा करने से पुण्य मिलता है। जब अस्पताल से मरीज ठीक होकर जाता है तो वह अनेक स्थानों पर चिकित्सक के कुशल व्यवहार और उनके अच्छे प्रयासों की प्रशंसा करता है। उन्होंने कहा कि यहां आस-पास कोई भी डिग्रीधारी दंत चिकित्सक नहीं था अब डॉ. प्रेरणा चौहान के आने से दाँत रोगियों को बेहतर उपचार मिलेगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी ने डॉ. प्रेरणा चौहान को बधाई देते हुए उनसे समूचित दर पर मरीजों का बेहतर उपचार किये जाने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का दर्जा भगवान के रुप में माना जाता है और प्रत्येक चिकित्सक यही चाहता है कि उसका मरीज ठीक होकर जाये। उन्होंने डॉ. प्रेरणा चौहान को बतौर दंत चिकित्सक क्लीनिक खोलने पर शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह क्लीनिक आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल सैनी एडवोकेट, ऑल इण्डिया कार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चौ. धीर सिंह, नरेश शर्मा, राकेश धीमान, अमरीश कुमार ने डॉ. प्रेरणा के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि क्लीनिक पर आने वाले मरीजों की देखभाल नम्रता से की जाये और प्राथमिकता के साथ मरीजों का उपचार करें तभी उनका क्लीनिक आगे बढ़ेगा। डॉ. प्रेरणा चौहान सभी अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया। इससे पूर्व पं. द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से हवन-पूजन किया गया तथा बाद में सभी को मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *