मालिक की बकरी और मुर्गी चुराने वाला नौकर पकड़ा गया




विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर के थाना केलाखेड़ा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पीड़ित के नौकर को​ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चुराए गए बकरे-बकरी, मुर्गी और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक 01.07.2022 को वादी मुकदमा दीपक राणा पुत्र ओम प्रकाश राणा निवासी वार्ड न0 02 थाना केलाखेडा जिला उधमसिंहनगर के द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया कि दिनांक 29/30.6.2022 की रात्रि को ग्राम गणेशपुर बिजली घर के सामने फार्म हाउस से वादी के नौकर राम किशोर नि0 गणेश पुर थाना केलाखेडा द्वारा ट्रैक्टर महिन्दा अर्जुन रजि० न० UA 06 B A 4828 मय ट्राली में 10 बकरे, बकरी, 01 इन्वेटर, 02 बैटरे, 02 मुर्गी, व 04 बच्चे मुर्गी, 02 ट्राली के रिम, 03 टोचन, 01 फावडा, 01 कूलर, 10 कुन्तल अन्य लोहा, 10 कुन्तल गेंहू चोरी कर लिया है।

तहरीर के आधार पर थाना केलाखेड़ा में FIR NO 88/2022 धारा 380 भादवि वनाम राम किशोर पुत्र नन्ने नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा मे पंजीकृत किया गया।

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष केलाखेडा के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.07.2022 अभियुक्त राम किशोर पुत्र नन्हे नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा को ग्राम कचूर डाडी थाना आवला जिला वरेली (उ0 प्र0 ) के एक खाली पड़े घर से मय चोरी के सामान के गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि दलीप सिंह पुत्र जागर सिह नि० किलावली थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर के घर भी चोरी का सामान पड़ा है। हम लोगों ने मिलकर लालच में आकर घटना को कारित किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर सह अभियुक्त दलीप सिह पुत्र जागर सिह नि० किलावली थाना कुण्डा को अभि0 के घर किलावली कुण्डा से मय सामान के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो को मय माल मुकदमाती के मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त राम किशोर पुत्र नन्ने पूर्व मे हरियाणा से जेल गया है। आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *