रुद्रपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धों से हुई पूछताछ




विजय सक्सेना.
उधमसिंहनगर की कोतवाली रूद्रपुर पुलिस ने शनिवार को बैंक, ज्वेलरी शॉप, एटीएम व पेट्रोल पंपों पर चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्धों से पूछताछ की गई। इस दौरान बैंक अधिकारियों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के निर्देशन में चौकी प्रभारी बाजार एवं चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी मय फोर्स के बाजार/आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में बैंक ज्वेलरी शॉप फाइनेंस आदि प्रतिष्ठानों में चेकिंग की गई।

जिसमें बैंक गार्ड तथा एटीएम गार्ड को भी निर्देशित किया गया। सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे तथा सायरन सिस्टम चेक किए गए। इस संबंध में उक्त प्रतिष्ठानों के आसपास रहने वाले लोगों को सायरन बजने पर तुरंत प्रतिष्ठान पर पहुंचने या पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया।

क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर द्वारा सभी प्रतिष्ठान में प्रबंधक एवं गार्ड को हिदायत किया गया कि किसी भी प्रतिष्ठान के अंदर कोई भी व्यक्ति हेलमेट पहनकर प्रवेश नहीं करेगा तथा किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति प्रति होने पर तुरंत पुलिस को सूचना करेंगे बैंक के चैनल गेट को क्लोज रखेंगे जिससे मात्र एक समय पर एक ही व्यक्ति का आना जाना हो पाए atm के अंदर भी एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेश करेगा चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा….



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *