एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले में नामी कॉलेज के संचालक को किया गिरफ्तार




नवीन चौहान
एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले में नामी कॉलेज के संचालक को ​गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अलग—अलग नाम से भगवानपुर, सिडकुल, डालनवाला में कॉलेज खोलकर करोड़ों की छात्रवृत्ति का घोटाला किया। पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
एसआईटी टीम ने बताया कि आरेापी के चार शिक्षण संस्थानों का संचालन कर रहा था, जिसमें ओम संतोष पैरा मेडिकल प्राइवेट आईटीआई रोहालकी भगवानपुर, यश पैरामेडिकल प्राइवेट सिकंदरपुर, ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई सहारनपुर है। आरोपी ने छात्रों का संस्थान में फर्जी प्रवेश दिखाकर समाज कल्याण विभाग से धोखाधड़ी कर सरकारी धन का गबन किया। पुलिस ने तमाम साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफतार किया है। उस पर 3 करोड़ 46 लाख 48 हजार 796 रुपये का गबन करने का आरोप है। एसआईटी की टीम में गैस प्लांट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण रावत, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, आरक्षी प्रदीप भंडारी और अनिल शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *