हरिद्वार में जल्द नए कोतवाल और थाना प्रभारी, एसएसपी ने पुलिस में भरा जोश




नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों में जोश भरा और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं और शिकायती प्रार्थना पत्रों में निष्पक्षता से जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी तरीके से करने व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना और उनका निराकरण भी किया।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारियों और थाना प्रभारियों से अपराधिक घटनाओं और प्रगति की रिपोर्ट ली। एसएसपी ने निर्देशित किया कि कुंभ पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखनी है। संदिग्धों पर लगातार नजर बनाकर रखनी है। जनपद में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिंहित किया जाए। जनपद में शांति व्यवस्था खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने निर्देशित किया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। मादक पदार्थो की ब्रिकी पर अंकुश लगाया जाए। जनता के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। जनता की सूचनाओं पर पुलिस तत्परता से कार्य करें। जनता के सहयोग से ही जनपद में अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस और पब्लिक के आपसी तालमेल से ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। सभी थाना प्रभारी मुकदमों की निष्पक्षता से विवेचना कराए। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली प्रभारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कुछ फेरबदल किए जाने है। जल्द ही प्रक्रिया को पूरी कर लिया जायेगा। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *