खेल सचिव प्रदीप कुमार राय सेनानायक ने की 50 किमी की साईकिलिंग




नवीन चौहान.
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में चल रहे दिनांक 14.12.2023से 04 दिवसीय 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, ऋतु राय उपवा अध्यक्षा 40वीं वाहिनी पीएसी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरजीत सिंह पंवार उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं जिला युवा कल्याण केन्द्र् अधिकारी प्रमोद पाण्डे उपस्थित रहे।

ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत, एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक उप निरीक्षक रविन्द्र रौतेला एवं पंकज डिमरी द्वारा प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता विजेताओं को मेडल पहना कर भविष्य के लिए खेल हेतु प्रोत्साहित किया गया।

आज हुई स्पर्धाओं मे 50 किमी साईकिलिंग रेस, 42 किमी मैराथन दौड में 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीयध्वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो.खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के सचिव श्री प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा खिलाडियों के मनोबल को बढाने के लिए स्वयं 50 किमी साईकिलिंग कर 2 घण्टा 30 मिनट में पूरा कर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाडियों का हौंसला अफजाई किया गया।

50 किमी की पुरूष वर्ग में साईकिलिंग रेस में प्रथम स्थान आरक्षी मनवीर सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान निरीक्षक योगेन्द्र देव 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान निरीक्षक ललित देवडी 46वीं वाहिनी पीएसी द्वारा प्राप्त किया गया। 30 किमी की महिला वर्ग में साईकिलिंग रेस में प्रथम स्थान प्रिति मल एसडीआरएफ एवं द्वितीय स्थान रज्जी कौर जनपद टिहरी गढवाल द्वारा प्राप्त किया गया।

मैराथन दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान जितेन्द्र सिंह नेगी 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान कविन्द्र सिंह 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा तृतीय स्थान परमवीर सिंह एसडीआरएफ द्वारा प्राप्त किया गया। पुरूष वर्ग में 10 हजार मीटर दौड में प्रथम स्थान महेन्द्र सिंह बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान आरजू नायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार तथा तृतीय स्थान रोहित भण्डारी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया।

महिला वर्ग में 10 हजार मीटर दौड में प्रथम स्थान मीना गोस्वामी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की ही विमला चन्द द्वारा द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान रचना जनपद हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया। हैमर थ्रो महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की प्रतिभा देवरानी प्रथम स्थान तथा 31वीं वाहिनी पीएसी के ही बीना रारवत द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका रही।

गोला फैक प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मनोज कुमार जनपद चमोली, द्वितीय स्थान जसपाल सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान डिगर नाथ जनपद अल्मोडा द्वारा प्राप्त किया गया। 1500 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम स्थान ममता खाती जनपद अल्मोडा, द्वितीय स्थान राधिका 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान बीनू 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा प्राप्त किया गया। चक्का फेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान विजेता राणा जनपद अल्मोडा एवं तृतीय स्थान अर्चना नेगी 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा प्राप्त किया गया।

चक्का फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सुनील पठानिया 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान जसपाल सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान मदन सिंह 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा प्राप्त किया गया। ऊंची कूद पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आकाश वर्मा 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान प्रीतम सिंह 46वीं वाहिनी पीएसी तथा तृतीय स्थान जगत सिंह बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा प्राप्त किया गया

400 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम स्थान तनुजा 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान बीनू 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की ही संगीता बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। 110 बाधा दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सुधांशु 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान सौरभ कुमार 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान प्रेम बोरा द्वारा प्राप्त किया गया।

स्पर्धाओं के दौरान ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत, निरीक्षक रामप्रकाश भट्ट उत्तराखण्ड पुलिस एथलीट कोच, अंतर्राष्ट्रीय धावक उप निरीक्षक रविन्द्र रौतेला एवं नीरज कुमार शर्मा एथलेटिक्स कोच उत्तराखंड पुलिस के द्वारा लगातार सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को बारीकी से देखा और परखा जा रहा है ताकि भविष्य में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये अच्छे खिलाड़ियों को पहचान कर उनको तैयार किया जा सके।

आयोजन के दौरान हेमराज, निरीक्षक ललित देवडी, निरीक्षक योगेन्द्र देवए निरीक्षक दयाचन्द रजवारए अपर उप निरीक्षक मुकेश रावतए आदित्य कुमार एथैलेटिक कोचए अपर उप निरीक्षक पंकज डिमरी, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर, अपर उप निरीक्षक मो0 आरीफ, अपर उप निरीक्षक सुनील तोमर, समीर, नीशू, प्रीतम बिन्दुए देवेन्द्र शर्मा, प्रेम सिंह, पीटीआई हे0का0 चन्द्रशेखर, पीटीआई हे0का0 अर्जुन सिंह, एचसी पीटीआई विकास रायपीटीआई सतेन्द्र गिरी, पीटीआई खुशपाल सिंह एवं राकेश दत्त के द्वारा तकनीकी सहायता और रेफरी का कार्य किया जा रहा है।

आज प्रतियोगिता के दौरान सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, ओम प्रकाश प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत, कैलाश शर्मा, महिपाल सिंह बिष्ट, अनुपमा राणा, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, वाहिनी मीडिया प्रभारी पीसी सोहन जोशी, पीसी राजपाल सिंह बिष्ट, पीसी जगदीश सिंह, धर्मवीर सिंह सूवे0 आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *